धार। भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. धार जिला प्रशासन ने घोड़ चौपाटी से त्रिमूर्ति चौराहे के बीच अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, ईसाई मशनरी हॉस्पिटल के परिसर में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण को हटाया. वहीं कुछ दुकानों को सील कर प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया.
भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई - भू-माफिया
धार में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईसाई मिशनरी हॉस्पिटल के परिसर में अवैध रूप से बनाई दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया.
अतिक्रमण की इस कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन धार एसडीएम वीरेंद्र कटारे कि मौजूदगी में प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों की दुकानों पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने गलत तरीके से कार्रवाई की है. प्रशासन ने जहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है वो जमीन निजी है.
जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड दिया है, तब से ही अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारी और भू-माफिया में प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी पूरी ताकत के साथ में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने में जरा भी चूक नहीं कर रहा है.