धार।राजस्व, खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए अवैध तरीके नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मनावर के जोतपुर गांव में नमकीन बनाने की फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित हो रही थी, साथ ही गांव में एक किराना दुकान में अवैध तरीके से बायो डीजल बेचा जा रहा था. जिसके बाद दोनों फर्मो पर मनावर के राजस्व, खाद्य विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्यवाई करते हुए दोनों फर्मो को सील कर दिया है.
फर्जी नमकीन फैक्ट्री-डीजल बेचने पर संयुक्त कार्रवाई - Action against accused selling salty factory diesel
धार के मनावर में खाद्य टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. फर्जी
नमकीन फैक्ट्री-डीजल
80 हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर फैक्ट्री और अवैध डीजल बेचने वाले किराना दुकानदार के यहां छापामार कार्रवाई की गई. फैक्ट्री में घटिया किस्म का खाद्य सामग्री का उपयोग कर नमकीन बनाया जा रहा था, साथ पैकिंग पर कोई बैच नंबर और पैकिंग की डेट नहीं लिखी थी. जिसके बाद टीम ने फैक्ट्री को सील करके जांच के लिए 30 पैकेट नमकीन के सैंपल लिए हैं. वहीं किराना व्यापारी से 1700 लीटर अवैध डीजल जब्त किया है.