मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से हथियार बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार खरीदने वालों की तलाश में जुटी पुलिस - dhar sp dhar crime

धार पुलिस अवैध हथियार का व्यापार करने वाले आरोपी सुनिन्दर के पास से 6 पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. जब्त किए गए हथियार की कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये आंकी जा रही है.

Illegal weapon recovered
अवैध हथियार बरामद

By

Published : Aug 13, 2020, 11:46 PM IST

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में क्राइम ब्रांच पुलिस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनिन्दर के पास से 6 पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. वहीं जब्त किए गए हथियार की कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये आंकी जा रही है.

हथियार बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

धार एसपी के मुताबिक आरोपी सुनिन्दर धार में अवैध हथियारों को बेचने के लिए आया था. उसी दौरान पुलिस ने आरोपी सुनिन्दर को गिरफ्तार किया हैं. कोतवाली धार पुलिस ने आरोपी सुनिन्दर के खिलाफ अवैध हथियार को लेकर कई धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. कोतवाली पुलिस अब उनकी तलाश में जुट है, जिन्हें आरोपी सुनिन्दर अवैध हथियार बेचने के लिए आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details