धार। जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने डॉक्टर प्रेमी पर उसके साथ 10 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. प्रेमिका टीचर का आरोप है कि उसने 10 साल तक युवक की एमबीबीएस और पीजी की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाया .इतना ही नहीं उसका पक्का मकान बनवाया और बाइक भी दिलाई.लेकिन प्रेमी ने डॉक्टर बनते ही दूसरी महिला से शादी कर ली.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोस्ती, प्यार और धोखा
पूरा मामला दोस्ती प्यार और धोखे की कहानी का है.जिले के धनपुरी के गांव में दोनों एक साथ स्कूल में पढ़े और पढ़ाई में अव्वल रहे युवती 2009 में टीचर बन गई. लड़का डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब थी गांव में टपरी नुमा मकान था .एक ही समाज के होने के कारण लड़की के घर आना जाना था .दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और घर वाले भी राजी थे .प्रेमिका की मुताबिक 21 जून को बिना किसी को बताए प्रेमी ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली.प्रेमिका को जानकारी उसके आरोपी के मामा ने दी.