मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने आरोपी को दबोचा, चोरी की तीन बाइक और एक बाइक के पार्ट्स बरामद - Bike thief arrested with three stolen bikes

धार की मनावर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चोरी की तीन बाइक और एक बाइक के पार्ट्स भी बरामद किया है.

Bike thief arrested
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 2:27 PM IST

धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बाइक चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नगर भ्रमण के दौरान मनावर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक के पार्टस भी बरामद किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनावर पुलिस ने बड़वाह के युवक शाहिद खान को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने तीन और बाइक चोरी करना कबूल किया. जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर से तीन बाइक बरामद की.

ये भी पढ़ें-चिलर सेंटर पर बड़ी मात्रा में मिला नकली खोवा और दूध-घी बनाने का सामान

हाल ही में मनावर पुलिस ने कई दिनों से फरार 20 हजार के इनामी डकैत हिरजी भील को भी गिरफ्तार किया था. आरोपी पर अलग-अलग तीन गांवों में डकैती करने का आरोप है, डकैती के दौरान ही हिरजी भील ने भैसावद और मोराड के दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details