धार।पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में धार में सिंघाना सिकलीगर नाम के आरोपी से अवैध 12 बोर देसी कट्टा और कारतूस खरीदने आये आरोपी नसर सिंह को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर के देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है.
धारः पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
धार में सिंघाना सिकलीगर नाम के आरोपी से अवैध 12 बोर देसी कट्टा और कारतूस खरीदने आये आरोपी नसर सिंह को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.
मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत और थाना प्रभारी ब्रजेश मालविया लगातार क्षेत्र में अपराधिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत है. पुलिस के मुताबिक सिंघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नानपुर से नसर सिंह नाम का आरोपी, देशी कट्टा खरीदकर सिंघाना के बस स्टैंड पर खड़ा है. सूचना की जानकारी मिलते ही सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचकर युवक नसरसिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 12 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यहां हथियार खरीदने आया था लेकिन पुलिस ऐन मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं हथियार बेचने वाले आरोपी मंजिल सिकलीगर की तलाश कर रही है.