धार।आनलॉक के बाद से ही अपराधों की घटना में वृद्धि हुई है, जहां लगातार लूट, चोरी, डकैती सहित अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से जिले के पीथमपुर थाना पुलिस ने कार से अवैध देसी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से 22 पेटी देसी शराब जब्त कर ली गई है.
22 पेटी देसी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त - धार में अवैध शराब परिवहन
धार में अवैध रूप से देसी शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से 22 पेटी देसी शराब सहित कार जब्त कर ली गई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
![22 पेटी देसी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त Accused arrested while transporting illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8222642-734-8222642-1596035799596.jpg)
अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस ने औद्योगिक नगरी पीथमपुर के महिंद्रा ओवर ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग अभियान चलाया था, जहां इस कार्रवाई के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें तलाशी के वक्त 22 पेटी देसी शराब कार जब्त की गई. इन सभी की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये आंकी जा रही है.
आरोपी की पहचान बलवंत के रूप में हुई है, जो देवास का निवासी है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.