मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM के काफिले का एक्सीडेंट, सांसद की टकराई गाड़ी - धार

धार पहुंचे सीएम शिवराज के काफिले का एक्सीडेंट हो गया. सीएम के काफिले से सांसद छतर सिंह की गाड़ी टकरा गई.

accident-of-cms-convoy-took-place-in-dhar
CM के काफिले का एक्सीडेंट

By

Published : Mar 18, 2021, 9:21 PM IST

धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आज धार में ग्रामोदय कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे. जहां सीएम शिवराज के काफिले का एक्सीडेंट हो गया. सीएम के काफिल से सांसद छतर सिंह की गाड़ी जा टकराई. गनीमत ये रही की सीएम शिवराज कार में सवार नहीं थे.

सांसद की कार सीएम के काफिले से टकराई

दरअसल, सीएम शिवराज आज धार पहुंचे थे, जहां वे राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण कर काफिले के साथ हेलीपैड की ओर जा रहे थे, तभी इंदौर नाके के पास सीएम शिवराज वहां खड़े विद्यार्थी परिषद के लोगों को देखकर उनका ज्ञापन लेने रुक गए. जिसके बाद काफिले में गाड़ियां अचानक रुकने से स्थानीय सांसद छतर सिंह दरबार का वाहन आगे चल रहे वाहन में जा घुसा. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.घटना के समय सीएम और सांसद दोनों ही गाड़ी में नहीं थे, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई.

ग्रामोदय मिशन से आएगी खुशहाली, गांवों का होगा विकास : CM शिवराज

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरोदय मिशन के बाद पूरे प्रदेश में मिशन ग्रामोदय की शुरुआत की. इस मिशन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों का सभी जगह विकास किया जाएगा. मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सुविधाएं देने के साथ ही मूलभूत और आधारभूत संरचनाओं का विस्तार भी किया जाएगा. इससे ग्रामीणों के चेहरों पर नई मुस्कुराहट और उनके जीवन में नई खुशहाली आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details