धार। जिले के सरदारपुर में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे कई नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह एक युवक लेडगांव में पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया. जिसे ग्रामीणें की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
पुलिया पार करते समय बाइक समेत बहा युवक, ग्रामीणों की सूझबूझ से बचाया - sardarpur
धार जिले में पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक समेत बह गया. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया है.
जिले सहित प्रदेशभर में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते कई ग्रामीण इलाकों का आवागमन बाधित हुआ है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. वहीं प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही के चलते किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. गनीमत रही है कि सरदारपुर में पुलिया पार कर रहे युवक के बहते वक्त मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे. जिससे उसकी जान बचाई जा सकी. अन्यथा युवक की जान भी जा सकती थी.
बता दें कि प्रदेश में लगातरा 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. जिससे जिलों में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं प्रशासन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिनमें रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और खरगोन शामिल है. वहीं 9 जिलों मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.