धार। जिले के बदनावर गांव में पुल पार करते वक्त एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा है कि युवक का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया. फिलहाल गोताखोरों की टीम युवक की लताश में जुटी है.
पुल पार करते समय नदी में बहा युवक, तलाश करने में जुटे गोताखोर - तेज बहाव में बहा युवक
धार के बदनार गांव में एक युवक जुगाड़ से बनी पुलिया पार करते वक्त फिसल गया. इस दौरान युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. फिलहाल गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है.
पुल पार करते समय नदी में बहा युवक
ग्रामीणों ने बताया कि नदी पार करने के लिए जुगाड़ की पुलिया बनाई गई थी. जिसमें खजूर के पेड़ को नदी के दोनों किनारों पर रखकर रास्ता बनाया था. ग्रामीण खजूर के पेड़ के माध्यम से इस पार से उस पार जाते थे. जब युवक पेड़ से बनी पुलिया से नदी पार कर रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में बह गया. गोताखोरों का दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.