धार। क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार देर शाम को पुलिस थाना परिसर राजगढ़ में एक आपात्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार पीएन परमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि कल 13 मार्च को साढ़े दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से कोविड सम्बन्धी जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हुई बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजगढ़ थाना परिसर में आपात बैठक हुई. जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु जनमानस की सहभागिता परिहार्य है. सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत पर तुरंत डॉक्टरी परीक्षण कराएं एवं बुजुर्गो के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. नगर के व्यापारी बन्धु अपने प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश न दें. डॉ. एमएल जैन ने बताया कि नगर में पाए जाने वाले एक्टिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री में इंदौर से संक्रमण होना पाया गया है.