धार। गर्मी का मौसम आते ही आए दिन आग लगने की खबरें सुनने को मिलती हैं. ताजा मामले में धार में शॉर्ट सर्किट के चलते टाइल्स से भरे ट्रॉले में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रॉला जलकर खाक हो गया. वहीं घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है.
धू-धूकर जला टाइल्स से भरा वाहन, लाखों का नुकसान - फायर ब्रिगेड
धार में शॉर्ट सर्किट के चलते टाइल्स से भरे ट्रॉले में आग लग गई. घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
धार स्थित सिंघाना पुलिस चौकी के अंतर्गत लोहारी के कुक्षी से मनावर की ओर जा रहे टाइल्स से भरे ट्रॉले में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रॉला आग का गोला बन गया. उसमें से आग की लपटें उठने लगी.
आग लगने की सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुक्षी और मनावर की फायर ब्रिगेड टीम को आग लगने की घटना की सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड यहां पहुंची, तब तक ट्रॉला जलकर खाक चुका था. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की खबर है. गनीमत ये रही कि आग लगता देख ड्राइवर ट्रॉला से कूद गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.