लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी IPS धराया, कार समेत लाखों रुपये बरामद
धार जिले के धामनोद में पुलिस ने एक ऐसे सख्श को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस अफसर बताकर लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है.
धार। खुद को आईपीएस अफसर बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धामनोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 लाख रुपय कैश, गुजरात आईपीएस ऑफिसर की 2 पुलिस ड्रेस और एक कार के साथ अन्य सामान किया जब्त किया है,
धामनोद पुलिस ने के धामनोद निवासी अनूप जाट का मदद से फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अनूप की इस आरोपी से पहली बार मुलाकात खरगोन जिले के निमरानी में स्थित मोनी बाबा आश्रम में हुई थी, वहां आरोपी ने धामनोद के अनुज जाट को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर गौ सेवा के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठे थे. लेकिन जब गौशाला के रजिस्ट्रेशन के नाम पर दूसरी बार 1 लाख रुपये और ऐठने की योजना बनाई तो अनूप को इस फर्जी अफसर शक हुआ.