मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी IPS धराया, कार समेत लाखों रुपये बरामद

धार जिले के धामनोद में पुलिस ने एक ऐसे सख्श को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस अफसर बताकर लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है.

गिरफ्तार फर्जी आईपीएस

By

Published : Jul 14, 2019, 6:56 AM IST

धार। खुद को आईपीएस अफसर बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धामनोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 लाख रुपय कैश, गुजरात आईपीएस ऑफिसर की 2 पुलिस ड्रेस और एक कार के साथ अन्य सामान किया जब्त किया है,
धामनोद पुलिस ने के धामनोद निवासी अनूप जाट का मदद से फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अनूप की इस आरोपी से पहली बार मुलाकात खरगोन जिले के निमरानी में स्थित मोनी बाबा आश्रम में हुई थी, वहां आरोपी ने धामनोद के अनुज जाट को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर गौ सेवा के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठे थे. लेकिन जब गौशाला के रजिस्ट्रेशन के नाम पर दूसरी बार 1 लाख रुपये और ऐठने की योजना बनाई तो अनूप को इस फर्जी अफसर शक हुआ.

लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी IPS धराया, कार समेत लाखों रुपये बरामद
अनूप ने पूरा मामला पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया. इस आरोपी के पास से एक कर्नाटक पासिंग कार जब्त की है उस कार में से पुलिस को कई दस्तावेज, गुजरात पुलिस के आईपीएस अफसर की 2 ड्रेस और 9 लाख रुपये कैश समेत 2 आईफोन मिले हैं.आरोपी का नाम श्यामसुंदर शर्मा है जो कि राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. फिलहाल धामनोद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details