धार। जिले के मनावर के कलवानी गांव में रहने वाला एक परिवार सालों से इंदौर में मजदूरी कर रहा था. कोरोना महामारी के चलते पूरा परिवार लॉकडाउन के बाद 4 अप्रैल को अपने गांव आ गया था, जिसकी सूचना पर मनावर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए परिवार के 7 लोगों को धार भेजा था, जिसमें से 4 सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है. 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और एक 9 साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया.
9 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया सील
धार जिले के कलवानी गांव में 9 साल के बच्चे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही पूरे गांव को सील कर दिया गया. गांव में आने-जाने के सारे रास्ते बंद कर पुलिस, पटवारी और पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
गांव को किया लॉकडाउन
प्रशासन ने पूरा गांव सील कर दिया है. गांव के बाहर आने-जाने के सभी रास्तों को सील कर पुलिस, पटवारी और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. पंचायत गांव को सैनिटाइज कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें घर-घर जाकर जानकारी ले रही हैं. सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कर इलाज किया जा रहा है इसके साथ ही पूरे गांव का सर्वे किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:38 PM IST