धार। जिले के मनावर तहसील के गांव कलवानी में सात संदिग्धों में से 9 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव मिला. जबकि तीन लोगों की नेगेटिव आई है. इसके अलावा तीन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मनावर में 9 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में फैली सनसनी - कोरेंटाइन सेंटर
धार के मनावर तहसील के गांव कलवानी में एक 9 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव मिला है. सात लोगों का सैम्पल लिया गया था, जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तीन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें कि बच्चा अपने परिवार के साथ इन्दौर रहता था, जो 4 अप्रैल को अपने गांव आया था. सूचना पर परिवार के सात लोगों को जांच के लिए 10 अप्रैल को धार भेजा गया था. लेकिन बिना सैम्पल लिए सभी को अपने गांव वापस छोड़ दिया गया. जब उनकी स्थिति खराब होने लगी तो 12 अप्रैल को दोबारा वापस धार भेजा गया. सैम्पल लेने के बाद 16 अप्रेल को मनावर के कॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया, जिसमें से 9 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला और तीन की नेगेटिव रिपोर्ट आई. बाकी तीन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.