मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चामला नदी में आई बाढ़, मकान में फंसे 9 लोगों को सुरक्षित निकाला गया - flood dhar

धार में हो रही लगातार बारिश से चामला नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही हालात में एक मकान में 9 लोग फंस गए, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

चामला नदी में आई बाढ़

By

Published : Aug 9, 2019, 8:22 AM IST

धार। जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बदनावर क्षेत्र में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. गांवों में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. तेज बारिश से चामला नदी में बाढ़ आ गई है.
भारी बारिश के कारण दौलतपुरा गांव के पास एक मकान में 9 लोग फंस गए. फंसे हुए लोगों को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और होम गार्ड की टीम ने करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला.
इधर बाढ़ जैसे हालात की सूचना मिलने पर एसडीएम नेहा साहू, नायब तहसीलदार मनीष जैन, कानवन थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत मौके पर पहुंचे और गांव का जायजा लिया.

चारों ओर पानी ही पानी
बता दें कि बदनावर में अभी भी बारिश का दौर जारी है. अभी तक क्षेत्र में कुल 31 इंच बारिश हो चुकी है. एसडीएम नेहा साहू ने कहा कि लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी पहली प्राथमिकता है. लोगों की सुरक्षा के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है. अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समस्या एक दिन में हल नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details