धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर 9 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
धार: 9 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 129 - Corona patients in Dhar district
धार जिले में अनलॉक के बाद से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है, एक बार फिर 9 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है.
Dhar
21 जुलाई तक धार जिले में 6,836 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 5,646 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और बाकी 325 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 187 मरीज संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अभी भी 739 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, अनलॉक के दौरान धार में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है.