धार।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 1004 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,66,298 हो गई है. वहीं धार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. धार में शनिवार को संदिग्ध लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 178 हो चुकी है.
धार: शनिवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 178
धार में शनिवार को संदिग्ध लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 178 हो चुकी है.
24 अक्टूबर तक धार में 46004 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया जा चुके हैं. जिनमें से 42338 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने कि नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. वहीं 2733 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 2509 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
धार में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 46 मौतें हो चुकी है. जिसके चलते जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसो कि संख्या 178 हो चुकी है. जिनमें से 33 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा हैतो वहीं 57 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है ,88 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.