धार। अनलॉक के बाद भी कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है, लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, फिर 8 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है.
धार में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित, अब भी 106 मरीज एक्टिव - 339 patients recover from corona
धार जिले में फिर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद धार में एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है.
![धार में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित, अब भी 106 मरीज एक्टिव 8 new corona patients found in the district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8299215-606-8299215-1596601837113.jpg)
जिल में 8869 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 7943 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 455 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 339 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
जिले में अभी भी 332 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 106 है, जिनमें से 18 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है तो वहीं 88 मरीजों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.