धार।जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच 8 और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 44 हो चुकी है, 14 जुलाई तक धार में 5,589 लोगों की कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4,289 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 224 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 172 मरीज कोरोना वायरस से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अभी भी 960 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
आठ कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 44 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या - Corona cases in Dhar
धार जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 8 और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले 44 हो गए हैं.
![आठ कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 44 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या Dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8032518-611-8032518-1594810355513.jpg)
Dhar
धार में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं, 12 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 32 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है, धार में कोरोना संक्रमित 8 लोगों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने की है.
Last Updated : Jul 15, 2020, 4:57 PM IST