धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. आज धार निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, वहीं जिले में 28 लोगों कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 113 हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग महिला की मौत, एक्टिव केस 113 - Dhar Corona News
धार जिले में कोरोना संक्रमण के चलते आज एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, साथ ही 28 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
17 अगस्त तक धार में 13 हजार 58 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 11,499 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिले में 607 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अभी तक पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें से 482 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं 12 मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है.
जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 113 है, जिनमें से 14 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 99 मरीजों का उपचार धार के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है.