धार। जिले के सरदारपुर के नजदीक बदनावर मार्ग पर तीन मोटर साइकिलों की जोरदार भिड़ंत में 7 लोग घायल हो गए. 2 गंभीर घायलों को धार रेफर किया गया है. पूरा मामला सरदारपुर से बदनावर मार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के पास का है. जहां दो मोटरसाइकिलों के आपस में भिड़ंत के दौरान तीसरी मोटरसाइकिल भी पीछे से आकर उनसे टकरा गई. तीनों मोटर साइकिल पर बैठे कुल 7 लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला भी बताई जा रही है. घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक मोटरसाइकिल के दो टुकड़े हो गए.
तीन बाइकों की भिड़ंत में सात लोग घायल, दो हालत गंभीर - धार में जोरदार एक्सीडेंट
बदनावर मार्ग पर तीन मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई है जिसमें सात लोग घायल हुए हैं इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है .
![तीन बाइकों की भिड़ंत में सात लोग घायल, दो हालत गंभीर 7 people injured in clash of three bikes in Dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7537640-610-7537640-1591678280363.jpg)
तीन बाइकों की भिड़ंत में 7 लोग घायल, दो को धार किया रेफर
तीन बाइकों की भिड़ंत में 7 लोग घायल, दो को धार किया रेफर
वहीं घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायलों को सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. सड़क हादसे में घायल लोगों में तीन लोग ग्राम पसावदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दो लोग नाहरखोदरा निवासी हैं. फिलहाल घायलों में दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है जिनको धार रेफर किया गया है.