धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. धार में फिर 7 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है तो वहीं 8 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो चुकी है.
धार में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, 8 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी - Dhar Corona News
धार जिले में सात नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 8 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं.
3 जुलाई तक धार में 8777 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 7732 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 439 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट अभी भी आना बाकी है. जिले में संक्रमण से 10 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.
धार जिले में अब तक 449 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिनमें से 338 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है, जिसमें से 14 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है तो वहीं 87 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.