मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी पार करते हुए बहा 6 साल का मासूम, 1 घण्टे बाद मिला शव - बदनावर न्यूज

धार बदनावर जिले में नदी पार करते समय एक 6 साल का बच्चा नदी में बह गया. क़रीब 1 घण्टे बाद उसका शव मिला.

नदी पार करते हुए बहा 6साल का बच्चा

By

Published : Aug 9, 2019, 11:38 PM IST

धार। जिले के बदनावर क्षेत्र में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है ऐसे में नदी पार करते समय एक 6 साल के बच्चे की नदी में बहने से मौत हो गई. करीब 1 घण्टे बाद निचलावास के पास बच्चे का शव मिला.

नदी पार करते हुए बहा 6साल का बच्चा
जानकारी के अनुसार माथुर कालोनी के पास भारी बारिश के कारण बलवंती नदी की पुल के ऊपर पानी काफी बढ़ गया था इसी दौरान तुषार नामक बच्चा सायकल से पुल पार कर रहा था , पानी का बहाव तेज होने की वजह से बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वो नदी में बह गया.घटना के बाद परिजनों व अन्य लोगो ने उसकी नदी में तलाश की, निचलावास के पास उसका शव मिलने के बाद उसे सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बच्चें को अस्पताल लाये जाने के बाद मौके पर डॉक्टर के उपस्थित नही रहने के कारण लोगों ने हंगामा भी किया. बाद में उन्हे समझाकर मामला शांत किया गया. वही मौके पर प्रशासनिक अशिकारी भी पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details