धार।जिले में एक ही दिन में कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद धार जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 347 हो गई है. वहीं 14 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
धार में मिले 61 नए कोरोना मरीज, अब तक 1165 संक्रमित
धार जिले में एक ही दिन में कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद धार में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 347 हो गई है.
7 सितंबर तक धार में 24445 संदिग्धों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 21181 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि जिले में 1165 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 801 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने जा चुके हैं.
जिले में अब तक 17 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 347 हो गई है. जिनमें से 22 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, वहीं 325 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है.