धार। जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है, आये दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. फिर से 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं, साथ ही 10 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिन्हे वापस उनके घर भेज दिया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 हो चुकी है.
धार में मिले 6 नए कोरोना मरीज, 10 अस्पताल से डिस्चार्ज
जिले में जहां एक ओर 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दूसरी ओर 10 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं, जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 100 है.
7 जुलाई तक धार में 9676 लोगों की कोरोना संक्रमण संबंधी जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 8418 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 495 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 385 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में अब तक 10 लोग इस संक्रमण से अपनी जान भी गवां चुके हैं, जिसके बाद धार में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है. जिसमें से 20 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, जबकि 80 मरीजों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटर में जारी है.