धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां रोजाना कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन मंगलवार को आई रिपोर्ट ने दहशत मचा दी है. जिसमें 56 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं आज 21 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
मंगलवार को मिले कोरोना के 56 नए मामले, 21 मरीज डिस्चार्ज - corona reports in dhar
धार जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 56 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
25 अगस्त तक धार में 16647 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 14377 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. अभी तक जिले में 772 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें से 577 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 लोगों की मौते हो चुकी हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल एक्टिव केसों की संख्या 180 है, जिनमें से 22 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है. 158 मरीजों का इलाज धार में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.