मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में 5 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट.एसपी ने घोषित किया था इनाम - 5 हजार का इनाम

धार पुलिस ने 5 हजार के इनाम बदमाश सतनाम को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के पास से पुलिस ने 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है.आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं.

Reward crook arrested
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 7:25 PM IST

धार:मनावर पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी गुंडे सतनाम को 12 बोर के देसी कट्टे के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. एसडीओपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया कि आरोपी को सिंघाना के हरसिद्धि गोशाला के पास से गिरफ्तार किया गया है

जिले की मनावर पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश सतनाम उर्फ चन्दर सिकलीगर को 12 बोर देसी कट्टे के साथ धरदबोचा है. आरोपी धार जिले के थाना धामनोद में कई मामलों में स्थाई वारंटी है. आरोपी के ऊपर धामनोद थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.आरोपी की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.साथ ही बता दें कि आज थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय, चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव और पुलिस बल ने आरोपी सतनाम उर्फ चन्दर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जिसका खुलासा मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर किया,,,

दतिया के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

हाईलाइट्स

  • देसी कट्टे के साथ बदमाश गिरफ्तार
  • 12 बोर के देसी कट्टे के साथ अरेस्ट
  • 5 हजार का इनाम था सतनाम पर
  • एसपी ने घोषित किया था इनाम
  • हरसिद्धि गोशाला के पास से किया गया गिरफ्तार
  • कई आपराधिक मामलों में रहा था शामिल
  • कई दिनों से पुलिस को थी सतनाम की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details