धार। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है, जिनमें से 103 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक कुल तीन मरीजों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है, जिले में अब कोरोना संक्रमित के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है, जिनमें से 3 मरीजों का इलाज धार में ही चल रहा है, जबकि 2 मरीजों का इलाज इंदौर में किया जा रहा है.
धार जिले में पाए गए कोरोना के 5 नए पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 111 - Dhar Corona News
धार जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है, हालांकि 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
![धार जिले में पाए गए कोरोना के 5 नए पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 111 धार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7334691-958-7334691-1590371884262.jpg)
Dhar
धार जिले से 24 मई तक 1836 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1375 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 111 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 103 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. 3 मरीजों की मौत हो चुकी है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए धार जिला प्रशासन ने भी संपूर्ण धार शहर के साथ में धरमपुरी और कुक्षी में कर्फ्यू लगा रखा है.