धार। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, रोजाना काफी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. वही फिर से प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल सहित जिले के 49 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 22 मरीज ठीक हुए हैं. जिन्हें पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है.
धार: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल सहित 49 लोग कोरोना पॉजिटिव - बीजेपी नेता रंजना बघेल कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल सहित 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है.
5 सितंबर तक धार में 23417 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 20026 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं जिले में 1069 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 728 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
जिले में अबतक 17 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 270 हो चुकी है. जिसमें से 248 मरीजों का इलाज धार में किया जा रहा है, वहीं 22 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है.