धार।जिले के मनावर टवलाई गांव में दो दिन पूर्व 4 वर्षीय बच्ची अल्ट्राटेक के वाहन से टकर गयी थी, जिसके बाद बच्ची की इलाज के दौरान इंदौर के अस्पताल में मौत हो गई है. बच्ची की मौत से गुस्साए सर्व समाज के लोगों ने 38 नम्बर हाइवे पर उचित मुआवजे व स्पीड ब्रेकर के लिए चक्काजाम किया है. पुलिस प्रशासन व राजस्व प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला.
हादसे में घायल 4 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बच्ची की मौत से गुस्साए सर्व समाज के लोगों ने 38 नम्बर हाइवे पर उचित मुआवजे व स्पीड ब्रेकर के लिए चक्काजाम किया है. पुलिस प्रशासन व राजस्व प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला.
जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक के भारी एवं लंबे वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन हादसे हो रहे हैं. मनावर के टवलाई में 2 दिन पूर्व अल्ट्राटेक के वाहन की टक्कर से 4 वर्षीय मासूम बच्ची तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई थी. बच्ची की इलाज के दौरान इंदौर के अस्पताल में मौत हो जाने के बाद सर्व समाज के लोगों ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने व उचित मुआवजे के लिए चक्काजाम किया. चक्काजाम की सूचना मिलते ही मनावर, धरमपुरी व गंधवानी थाना एसडीओपी करणसिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं एसडीएम दिव्या पटेल भी मौके पर पहुंची. प्रशासन ने गुस्साए लोगों को समझाया व स्पीड ब्रेकर बनवाने व मुआवजा दिलाने का आश्वाशन देकर चक्काजाम खुलवाया. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.