धार।जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में एक साथ 39 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं पांच मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. बता दें कि नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 214 हो गई है.
धार : कोरोना संक्रमण के 39 नए केस आए सामने, प्रशासन अलर्ट - dhar corona infected patient
धार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर जिले में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
![धार : कोरोना संक्रमण के 39 नए केस आए सामने, प्रशासन अलर्ट 39 people reported corona positive in dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8576280-597-8576280-1598518412609.jpg)
39 लोगों की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
बता दें कि 26 अगस्त तक धार में 17 हजार 59 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें 14 हजार 758 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, वहीं 811 लोग अभी तक जिले में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
जिनमें से 583 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 15 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. संक्रमितों में 22 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 192 का उपचार धार में किया जा रहा है.