मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: 'आपका संबल आपकी सरकार' के 37 हिग्राहियों के खाते में डाली गई 80 करोड़ की राशि - Aapka Sambal Aapki Sarkar

पीथमपुर में 'आपका संबल आपकी सरकार' योजना के हत 37 हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए सीएम शिवराज ने कुल 80 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

aapka sambhal aapki government
आपका संबल आपकी सरकार'

By

Published : Sep 25, 2020, 3:01 PM IST

धार। 'आपका संबल आपकी सरकार' के तहत मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा बुधवार को नगर पालिका परिषद में 37 हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से 80 करोड़ रुपए की राशि डाली गई. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया. मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रभारी रुपेश सूर्या ने बताया कि नगर पालिका परिषद पीथमपुर में परिषद हाल में यह कार्यक्रम का आयोजित किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया.

संबल योजना में जोड़े गए नए हितग्राहियों को भी लाभान्वित भी किया गया है. कुल 10 हितग्राही थे, लेकिन कार्यक्रम में छह हितग्राही शामिल हुए. सभी हितग्राहियों को नगरपालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र दिया गया.

संबल योजना की जानकारी देते हुए श्रम पदाधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि इस योजना में दुर्घटना में मृत पाए गए व्यक्ति को चार लाख रूप शासन उसके सीधे खाते में डाल दी जाती है. सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए, दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख, पहली दो बेटियों के होने पर उनके विवाह के लिए 28000 रुपए का नगद भुगतान सीधे खाते में डाला जाता है और उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिए फीस सरकार भरती है. सरल समृद्धि योजना के तहत जिस भी लाभार्थी का कार्ड होगा, उसको बिजली बिल 100 रुपए आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details