धार।कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है. अब सांसद छतर सिंह दरबार सहित जिले में 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिले में 37 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 346 हो चुकी है.
धार: सांसद छतर सिंह दरबार समेत 36 लोग कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 346 - सांसद छतर सिंह दरबार कोरोना पॉजिटिव
धार सांसद छतर सिंह दरबार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में आज 36 नए लोग कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 346 हो गई है.
8 दिसंबर तक धार में 25,217 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 21,781 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 1201 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 838 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 346 है, जिनमें से 26 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है. 320 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण अब धार के लिए धीरे-धीरे चिंता का विषय बनता जा रहा है.