धार।जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, आज 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पांच कोरोना मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 300 हो चुकी है.
धार में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 35 लोग मिले पॉजिटिव - Dhar Corona News
धार जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केसेस का आकड़ा 300 हो चुका है.
बता दें कि 6 दिसंबर तक धार में 24 हजार 48 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 20 हजार 570 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है तो 1 हजार 104 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिनमें से 787 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
वहीं जिले में 17 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी जान भी गंवा चुके है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 300 हो चुकी है, जिनमें से 22 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, वहीं 278 मरीजों का उपचार धार के अलग अलग कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है.