धार। जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते ही जा रहा है, अब 33 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 104 हो चुकी है.
धार : 33 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, एक्टिव केस पहुंचे 104
धार जिले में एक साथ 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आकड़ा 440 पहुंच गया है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 104 हो गई है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अभी तक 10 मौतें हो चुकी हैं, 2 अगस्त तक धार में 8754 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 7345 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.
वहीं जिले में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 440 हो चुकी है, जिनमें से 326 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 104 है, जिनमें से 90 मरीजों का उपचार धार के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है, तो वहीं 14 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है.