धार में कोरोना का कहर जारी है, पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 32 नए कोरोना मरीज मिले है. वहीं 5 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीत ली है, और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं.
धारः 32 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 5 मरीज ठीक होकर लौटे घर
धार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है, पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 165 हो गई है. इसके साथ ही 74 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.
जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो चुकी है. 16 अक्टूबर तक धार में 42 हजार 946 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 39 हजार 235 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 2 हजार 602 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 2 हजार 397 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीत ली है, और वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में अब तक 40 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 165 हो चुकी है. जिनमें से 42 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 49 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. इसके साथ ही साथ 74 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.