धार। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां एक साथ 31 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है, और वह पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना के 5 नए मरीज भी सामने आए हैं जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 95 हो चुकी है. साथ ही इंदौर में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है.
अच्छी खबर: जिले में एक साथ 31 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 5 मरीज पॉजिटिव
जिले से राहत की खबर सामने आई है जहां कोरोना से एक साथ 31 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर चले गए हैं. वहीं 5 पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं, जिले में एक्टिव केस 95 है.
कोरोना संक्रमित 31 मरीज ठीक
बता दें धार में 26 जुलाई तक 7371 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 190 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है, वहीं अभी तक 353 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले में अबतक 248 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, एक्टिव केसों की संख्या 95 है जिसमें से 88 लोगों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है, वहीं 7 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.