धार। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में जिले की बदनावर विधानसभा सीट सहित 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जब से बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. ये सभी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. इसके लिए भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
बीजेपी में शामिल होने भोपाल रवाना हुए बदनावर के 300 कांग्रेसी - बदनावर कांग्रेसी बीजेपी में शामिल
धार जिले के 300 कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे, इसके लिए प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बदनावर विधानसभा क्षेत्र के 300 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे. इसके लिए बड़ी संख्या में बदनावर से कांग्रेस का साथ छोड़कर कार्यकर्ता और पदाधिकारी भोपाल रवाना हुए हैं. अभी तक बदनावर विधानसभा सीट से 2 हजार से अधिक कांग्रेसी अब तक हाथ का साथ छोड़ चुके हैं. बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में ये कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ रहे हैं, जोकि कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
मंगलवार को लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह नाथावत, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, पूर्व पार्षद दीपक यादव सहित 300 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होंगे.