धार।पूरे मध्य प्रदेश के साथ धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का तीसरा मामला सामने आया है. इस बार कोरोना वायरस से संक्रमित होने का केस धार जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम खांदान खुर्द का है, जहां 28 वर्षीय महिला कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने कि पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई.
धार में कोरोना वायरस के कुल 3 मरीज, 28 साल की महिला हुई कोरोना वायरस से संक्रमित - भोज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड
धार जिले के ग्राम खांदान खुर्द में एक 28 साल की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और गांव को सेनिटाइज करने के काम किया जा रहा है.
![धार में कोरोना वायरस के कुल 3 मरीज, 28 साल की महिला हुई कोरोना वायरस से संक्रमित dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6786621-1002-6786621-1586850725703.jpg)
पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर.के सरल पूरे अमले के साथ ग्राम खांदान खुर्द पहुंचे. संक्रमित महिला को धार के भोज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, इसके साथ ही अब जिला प्रशासन ने ग्राम के खांदान खुर्द को पूरे तरीके से कंटेनमेन्ट एरिया घोषित कर उसे सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस से संक्रमित महिला के पूरे परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों कि हिस्ट्री निकालकर उनके सैम्पल लेने के काम में जुट गई है.
बताया जा रहा है की पीड़ित महिला धार के निजी हॉस्पिटल में कार्य करती थी, इस तरह धार में अब कोरोना वायरस से 3 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन लॉकडाउन के पालन के लिए और सख्त हो गया है.