मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार जिले में कोरोना संक्रमित 25 एक्टिव मरीज, 20 का इंदौर में इलाज जारी

धार जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच चुकी है. जिसमें से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

25 active cases of corona infected patients in Dhar district
धार जिले में कोरोना संक्रमित 25 एक्टिव मरीज

By

Published : May 21, 2020, 4:18 PM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच चुकी है. जिसमें 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. दोनों धार जिले के कुक्षी के रहने वाले थे. वहीं 80 रोगी कोरोना वायरस की जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल लौट चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज फिलहाल 25 एक्टिव हैं.

धार जिले में कोरोना संक्रमित 25 एक्टिव मरीज

दरअसल धार जिले में वर्तमान में 25 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज एक्टिव केस हैं. जिसमें से 20 लोगों का उपचार धार जिले में चल रहा है. वही पांच कोरोना वायरस से संक्रमित का इलाज इंदौर अस्पताल में किया जा रहा है.

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने पूर्ण रूप से धार नगर के साथ ही जिले के धरमपुरी, कुक्षी और बदनावर में कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि लॉकडाउन 4 के अंतर्गत इन क्षेत्रों में रियायतें भी दी गई हैं. लेकिन प्रशासन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details