धार।जिले के सरदारपुर में शुक्रवार को 42 लोगों की कोरोना जांच के लिए रैपिट एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में शुक्रवार को 31 लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
मनमानी पर अंकुश ! RT-PCR समेत कोरोना संबंधी जांचों के दाम तय
- इन इलाकों के हैं संक्रमित
सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. शिला मुजाल्दा ने शुक्रवार शाम बताया कि सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 42 में से 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. डॉ. शिला ने बताया कि इन 24 संक्रमितों में से 5 सरदारपुर, 3 राजगढ़ और 5 संक्रमित दंतोली के हैं. इसके अलावा अन्य संक्रमित लाबरिया, जोलाना समेत अन्य गांवों के हैं.
- वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता
दरअसल, जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से कई पाबंदियां लगाई गई हैं. अब जिले में रोजाना कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. वहीं, जिले में वैक्सीनेशन के लिए भी प्रशासन लोगों को प्रेरित कर रहा है.