धार।धार जिले में एक बार फिर कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात यह 64 मरीज एक साथ ठीक होकर अपने घर लौट गए. जिले में अब तक कोरोना के 2 हजार 275 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1 हजार 864 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
धार जिले में मिले कोरोना के 24 नए मरीज, संख्या पहुंची 2275 - जिला अस्पताल धार
धार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक बार फिर 24 नए मरीज मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2275 हो गयी है. जिनमें 1864 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 360 है.
धार न्यूज
धार जिले में 30 सितंबर 35 हजार 962 लोगों की जांच की गयी है. जिनमें से 32 हजार 950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 360 है. जिनमें से 102 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 41 मरीजों का इंदौर में इलाज किया जा रहा है. 217 मरीजों का इलाज धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है. जिनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है.