धार। जिले में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. फिर 23 नए संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें अमझेरा में 18 लोग एक साथ एक ही परिवार के पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 4 मरीज दिक्ठान के हैं, बाकी अन्य जगहों के हैं. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 हो गई है, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. धार में एक्टिव मरीज 99 हैं.
धार में मिले 23 नए कोरोना मरीज, एक ही परिवार में 18 संक्रमित - 11 लोग कोरोना से ठीक
धार में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 हो गई है.
एक ही परिवार के 18 कोरोना संक्रमित
29 जुलाई तक धार में 7676 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 6871 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 395 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में 286 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 10 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.