धार। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 55 से बढ़कर 76 पहुंच चुका है. नए मरीजों में 15 लोग एक ही परिवार के हैं, जो डेहरी के निवासी बताए गए हैं. इसके अलावा पांच अन्य लोग धार शहर के हैं, जबकि एक केस पीथमपुर का है.
धार में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मचा हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 76
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इंदौर भोपाल, उज्जैन और जबलपुर के बाद धार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज 22 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
इसके अलावा पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की दोबारा जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमित 76 लोगों में से 12 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
अब लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन लॉकडाउन या कर्फ्यू को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें पहले से क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस पूरे मामले की जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने मीडिया को दी है.