धार।जिले में इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे 3 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक 22 गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसकी सूचना जिले के धामनोद नगर शिव सेना के कार्यकर्ताओं को लगी, जिन्होंने गोवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले तीन पिकअप वाहनों को इंदौर-मुम्बई मार्ग पर गुजरी के पास पकड़ कर धामनोद पुलिस के हवाले कर दिया.
तीन पिकअप वाहनों से 22 गौवंश जब्त, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई - 22 cows seized
धार में इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे पिकअप वाहनों से 22 गौवंश को पुलिस ने किया जब्त, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई.
![तीन पिकअप वाहनों से 22 गौवंश जब्त, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई 22-cows-seized-from-3-pickup-vehicles](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5505066-thumbnail-3x2-img.jpg)
3 पिकअप वाहनों से 22 गौवंश जब्त
3 पिकअप वाहनों से 22 गौवंश जब्त
इस दौरान तीनों पिकअप वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये, वहीं धामनोद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनो पिकअप वाहनों से 22 गोवंश जब्त की और कार्रवाई कर गौवंश को गौशाला भिजवाया गया. धामनोद पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौवंश क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर तीनों पिकअप वाहनों को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल फरार चालकों की गिरफ्तारी के लिये छापे मार कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:41 AM IST