मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी, 22 बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू - महिला एंव बाल विकास विभाग धार

धार के मनावर में 22 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया. इन बाल मजदूरों को एक पिकअप में भरकर मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था.

22-child-laborers-were-rescued-in-manawar-dhar
2 बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू

By

Published : Dec 3, 2019, 8:12 PM IST

धार। मानव तस्करी और बाल मजदूरी के चर्चित जिले धार में एक बार फिर से 22 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया है. इन बाल श्रमिकों के साथ 40 महिला- पुरुषों को भी महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने पकड़ा है. इन सभी को मजदूरी के लिए एक पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था.

धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,धार में नहीं रुक रही बाल मजदूरी,

दरअसल बीते कुछ दिनों से बालश्रम करवाये जाने की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में मंगलवार को भी मुखबिर की सूचना मिली. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल मजदूरी के लिए बच्चों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन को पकड़ा. पिकअप से 22 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, साछ ही 40 महिला-पुरुष भी पकड़े गए हैं. इस संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच विभाग ने ये कार्रवाई की.


मनावर पहुंची बाल विकास विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाइश दी और 16 नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं 6 नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details