धार। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, एक साथ 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमें से 4 केस गंधवानी, 5 केस धार शहर के, 2 कुक्षी के, 4 धामनोद, 4 नर्मदा नगर के, पिपलखेड़ा और घाटाबिल्लोद के एक-एक केस हैं. वहीं एक अच्छी खबर भी सामने आई है, जहां 7 मरीज कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है.
धार: 21 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 7 मरीज हुए डिस्चार्ज
धार जिले में एक साथ 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, तो वहीं 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 119 हो गई है.
एक साथ मिले 21 पॉजिटिव केस, 7 मरीज हुए डिस्चार्ज
20 जुलाई तक धार में 6,649 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 5,592 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, 315 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इनमें से 187 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, 9 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 119 है. जिसमें से 11 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 108 मरीजों का इलाज धार में ही किया जा रहा है.