मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लड़कों से बात करने की सजा: घरवालों ने दो लड़कियों को बेरहमी से पीटा, लोग बनाते रहे video - government of madhya pradesh

लड़कों से फोन पर बातचीत के आरोप में दो युवतियों के साथ उनके चचेरे भाइयों ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दीं, वीडियो में युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है.

crime news
धार में दो लड़कियों को बेरहमी से पीटा

By

Published : Jul 4, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 11:46 AM IST

धार। टांडा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. वीडियो में दिख रहे लोग युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि मारने वाले युवतियों के रिश्ते में चचेरे भाई हैं.

दो लड़कियों को बेरहमी से पीटा

रहम की भीख मांगती रहीं लड़कियां
इंसानियत तब और शर्मसार हो गई मौके मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन उन्हें बचाने की जरा सी भी कोशिश नहीं की. ऐसा लग रहा है मानो किसी के दिल में कानून का कोई खौफ नहीं बचा. वीडियो में युवतियां चिल्लाती रही, परंतु इंसानों से हैवान बने लोगों का दिल जरा सा भी नहीं पसीजा. लड़कियां रहम की भीख मांगती रहीं, और निर्दयी लोग लाठी डंडों से पिटते रहे.

चचरे भाइयों ने की बर्बरता
वीडियो में युवतियों को न केवल युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है, बल्कि महिलाओं के द्वारा भी जमकर लाठी-डंडे, पत्थरों और लात घुसों से उन्हें पीटा गया. वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है. बर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें और दोनों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट में हुआ है.

दो लड़कों से फोन पर बातचीत का आरोप
लड़कियों का आरोप है कि मौजूद लोगों ने स्कूल के पास रोककर उनसे पूछा कि, आप मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो. जिसके बाद लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए. महज फोन पर बात करने की बात को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया और युवतियों को जमकर पीटा. घटना के बाद दोनों लड़कियां इस कदर डर गई की शिकायत तक दर्ज नहीं कराई.

सात आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले में टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया. युवतियों को थाने लाए जहां पर पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि उनके साथ परिजनों के द्वारा ही मारपीट की गई. फिलहाल, पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

अलीराजपुर में तालिबानी सजा पर मंत्री सख्त! दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, होगी कड़ी कार्रवाई

एक और शर्मसार करने वाला मामला
इससे पहले प्रदेश के अलीराजपुर में महिला को पीटने की घटना सामने आई थी. जहां, एक विवाहिता को उसके पिता और तीन भाइयों ने महज इसलिए सरेआम पीटा, क्योंकि वह बिना बताए अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी. उसके बार-बार घर से चले जाने को लेकर परिजनों को उसके चरित्र पर शंका थी, जिसके कारण उसे ऐसी अमानवीय सजा दी गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पिता और तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रदेश में बढ़े आपराधिक मामले
दरअसल, प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि, सीएम शिवराज ने किसी भी आपराधिक मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है. ये अलग बात है कि प्रदेश में इसके बाद भी बदमाशों के हौसले बुंलद है, और लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही हैं,

Last Updated : Jul 4, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details