धार। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, वहीं एक साथ 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. 19 में से 9 केस धार जिले के गंधवानी के हैं और 7 मामले मनावर के हैं, वहीं एक-एक केस धार, सरदारपुर और घाटाबिल्लोद का है, जिले में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 84 हो चुकी है.
धार: एक साथ मिले 19 संक्रमित केस, एक्टिव मरीजों की सख्या हुई 84
जिले में एक साथ 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद एक्टिव केस 84 हैं. वहीं अबतक 177 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.
17 जुलाई तक धार में 6302 लोगों की कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 4797 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, वहीं 269 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें से 177 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
1127 लोगों की कोरोना से संबंधित जांच रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है. जिले में संक्रमण की वजह से 8 मौतें हो चुकी हैं, एक्टिव केसों की संख्या 84 है, जिसमें से 15 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, और 69 मरीजों का इलाज धार में जारी है.